मांझी में कबाड़ी दुकान में आग: लाखों की संपत्ति जलकर राख, जांच जारी

0
0

 मांझी में कबाड़ी दुकान में आग: लाखों की संपत्ति जलकर राख, जांच जारी

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के मियां पट्टी स्थित एक कबाड़ी दुकान में शुक्रवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में दुकान की पूरी सामग्री जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पाते ही मांझी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बाद में फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियों ने आग को पूरी तरह बुझाया।
दुकान के मालिक और सुघर छपरा गांव निवासी समूल आलम ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पटाखा जलाकर दुकान के अंदर फेंकने से आग लगी। उन्होंने बताया कि इस घटना में लगभग ढाई से तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई।
मांझी थाना के थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी प्राप्त हो चुकी है और पीड़ित द्वारा आवेदन मिलने के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
सारण पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या जिला नियंत्रण कक्ष को दें।
मांझी आग घटना (Manjhi Fire Incident), कबाड़ी दुकान आग (Scrap Shop Fire), संपत्ति जल गई (Property Destroyed), आग बुझाने की कार्रवाई (Fire Brigade Operation), सारण समाचार (Saran News), आग जांच मांझी (Fire Investigation Manjhi), आग दुर्घटना (Fire Accident)
#Manjhi #SaranNews #FireIncident #ScrapShopFire #PropertyLoss #FireBrigade #ManjhiPolice #Saran #FireInvestigation #LawAndOrder

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here