नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ भव्य समापन, भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

0
0

दुर्गापुर शिव मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ भव्य समापन, भंडारे में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के दुर्गापुर शिव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का मंगलवार को विशाल भंडारे के साथ भव्य समापन हो गया। पिछले नौ दिनों से चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन कथा श्रवण के लिए उपस्थित रहे।
कथा वाचन का कार्य नैमिषारण्य से पधारीं प्रसिद्ध कथावाचिका आचार्य मनोरमा सिंह शास्त्री ने किया। उन्होंने श्रीकृष्ण जन्म, गोवर्धन लीला, गजेन्द्र मोक्ष और सुदामा चरित्र जैसे प्रसंगों का मनोहर वर्णन कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कथा प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित की गई, जिसमें भक्तों ने आध्यात्मिक ज्ञान का भरपूर रसास्वादन किया।
समापन अवसर पर आयोजित महाभंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर परिसर भक्ति और प्रसाद वितरण से गूंज उठा। आयोजक मंडली के उद्धव सिंह, लालजी सिंह, बिनोद सिंह, प्रमोद सिंह, कंचन सिंह, दीपक कुमार सिंह और बृज पंडित ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित यह यज्ञ अपने उद्देश्य में अत्यंत सफल रहा।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में धार्मिक जागरण और सामूहिक एकता को सुदृढ़ करते हैं।

—श्रीमद्भागवत कथा मांझी, दुर्गापुर शिव मंदिर मांझी, आचार्य मनोरमा सिंह शास्त्री, मांझी धार्मिक कार्यक्रम, सारण धार्मिक आयोजन, मांझी में भंडारा, कथा ज्ञान यज्ञ सारण, भागवत कथा समापन
#Manjhi #BhagwatKatha #SaranNews #ManoramaShastri #Bhakti #HinduFestival #Bhandara #ReligiousEvent #ManjhiUpdates #BiharNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here