पटना में अमित शाह और नीतीश कुमार से मिले राजीव प्रताप रूडी — दूसरे चरण की चुनावी रणनीति पर हुई अहम चर्चा

0
0

पटना में अमित शाह और नीतीश कुमार से मिले राजीव प्रताप रूडी — दूसरे चरण की चुनावी रणनीति पर हुई अहम चर्चा

///
पटना, 09 नवंबर 2025बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। रविवार को पटना हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के बीच एक अहम चुनावी बैठक हुई। इस रणनीतिक विमर्श में केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर और बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में दूसरे और अंतिम चरण की चुनावी रणनीति, संगठन की मजबूती, प्रचार की दिशा, और मतदाताओं के रुझान पर विस्तृत चर्चा हुई। नेताओं ने बूथ स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान बढ़ाने की रूपरेखा तय की।
राजीव प्रताप रूडी ने इस मौके पर कहा कि “बिहार की जनता विकास, स्थिरता और सुशासन की राजनीति के साथ है। एनडीए जनता के विश्वास पर खरा उतरेगा और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण के मतदान में एनडीए को जिस तरह का जनसमर्थन मिला है, उसने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और विश्वास भर दिया है।बैठक को राजनीतिक विश्लेषकों ने अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है, क्योंकि यह दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले हुई है, जिससे एनडीए की रणनीतिक दिशा को मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।
#BiharElections2025 #NDA #RajivPratapRudy #AmitShah #NitishKumar #BiharPolitics #ElectionStrategy #Saran #Patna #LokSabha #TeamNDA

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here