शिक्षा जगत में शोक की लहर — अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक लाल बचन सिंह का निधन

0
0

शिक्षा जगत में शोक की लहर — अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक लाल बचन सिंह का निधन

सारण (बिहार): बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (अनुदानित) सारण जिला इकाई के संरक्षक लाल बचन सिंह के निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार की रात उनका निधन समुचित उपचार के अभाव में हो गया। श्री सिंह प्रभुनाथ जमादार उच्च विद्यालय, पोखरेरा (तरैया) के संस्थापक प्रधानाध्यापक थे।
उन्होंने वर्ष 1979 से शिक्षा सेवा की शुरुआत की थी और 35 वर्षों तक शिक्षण कार्य में योगदान देने के बाद 2012 में सेवानिवृत्त हुए। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा। वे न सिर्फ एक कुशल शिक्षक, बल्कि एक मृदुभाषी और प्रेरणादायी नेता भी थे, जिन्होंने राज्य और जिला स्तर पर शिक्षक संघों में सक्रिय भूमिका निभाई।
उनके निधन की सूचना मिलते ही शिक्षा समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को उच्च विद्यालय डुमरी अड्डा में आयोजित शोकसभा में शिक्षकों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।सभा में अशोक कुमार सिंह, मणि भूषण सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, मंजय कुमार सिंह, निर्भय सिंह, कृष्ण कुमार चौधरी, सोनू शुक्ला, खेलाड़ी भगत, राम कृपास सहित दर्जनों शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।


Lal Bachan Singh, Pokhrehra School Principal, Taraiya Education News, Saran Teacher Union, Bihar Education News, Teacher Death News

#Saran#BiharNews#Taraiya#EducationNews#TeacherTribute#BiharShikshakSangh#Obituary#SchoolPrincipal#Pokhrehra#Chapra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here