सारण पुलिस की तत्परता से खुला राज़, पूर्व के विवाद में मारपीट, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार
सारण (बिहार): गरखा थाना क्षेत्र के वनवारी गांव में हुए हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर की गई। घटना 27 अक्टूबर को हुई थी, जब ग्राम वनवारी की निवासी अनपूर्णा देवी ने थाने में आवेदन देकर बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर पवन कुमार (पिता–राजेश कुमार सिंह) ने उनकी सास आफती देवी की डंडे से पिटाई कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गरखा थाना कांड संख्या–812/25, दिनांक–28.10.25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की और नामजद अभियुक्त पवन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया गया कि यह कार्रवाई थानाध्यक्ष गरखा थाना एवं उनकी टीम के संयुक्त प्रयास से संभव हुई।
सारण पुलिस ने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
#सारणपुलिस #गरखा #हत्याकांड #पुलिसकार्रवाई #BiharNews #CrimeNews






