लड्डुओं और सिक्कों से तोले गए एनडीए प्रत्याशी रणधीर सिंह, मांझी में चला सघन जनसंपर्क अभियान

0
0

लड्डुओं और सिक्कों से तोले गए एनडीए प्रत्याशी रणधीर सिंह, मांझी में चला सघन जनसंपर्क अभियान

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह का मंगलवार को क्षेत्र में जनसमर्थन का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने मांझी नगर पंचायत के अलावा कौरुधौरु एवं डुमरी पंचायत में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें लड्डुओं व सिक्कों से तोला गया।
धनी छपरा के ग्रामीणों ने श्रीराम लक्ष्मण जानकी मंदिर परिसर में रणधीर सिंह का लड्डुओं से तौल कर अभिनंदन किया। वहीं शनिचरा बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में कर्पूरी विचार मंच के संयोजक नागेन्द्र ठाकुर के नेतृत्व में उन्हें लड्डुओं से तौला गया। इसके अलावा डुमरी गांव के लोगों ने उन्हें सिक्कों से तौलकर शुभकामनाएं दीं।
जनसंपर्क अभियान के दौरान रणधीर सिंह ने अपने समर्थकों के काफिले के साथ कौरुधौरु पंचायत के माड़ीपुर, गुर्दाहा खुर्द, गुर्दाहा कला, मझनपुरा, कौरुधौरु तथा धनी छपरा के अलावा मांझी नगर पंचायत के दुर्गापुर, बहोरन सिंह के टोला, मांझी चट्टी, सुघर छपरा, गढ़ बाजार, उत्तर टोला, रघुनाथ गिरी का मठिया, मेंहदीगंज और डुमरी पंचायत के लक्ष्मीपुर, फतेहपुर एवं डुमरी गांव में लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि बिहार में विकास का सिलसिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जारी है, और अब समय है कि मांझी की जनता भी एनडीए को भारी मतों से विजय बनाकर बिहार के विकास में योगदान दे।
जनसंपर्क अभियान में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता और स्थानीय समर्थक शामिल रहे, जिन्होंने ‘नीतीश-नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाकर माहौल को जोशीला बना दिया।

#RandhirSingh #ManjhiElection2025 #JDU #NDA #SaranNews #BiharPolitics #ManjhiVidhansabha #NitishKumar #NarendraModi #ElectionCampaign #SaranUpdate #BiharAssemblyElections #BiharElectionNews #ManjhiUpdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here