छठ पूजा की धूम: रघुनाथपुर, हसनपुरा और सिसवन में व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य

0
0

छठ पूजा की धूम: रघुनाथपुर, हसनपुरा और सिसवन में व्रतियों ने दिया पहला अर्घ्य

सिवान (बिहार): लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की भक्ति और उत्साह सोमवार की शाम सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों — रघुनाथपुर, हसनपुरा और सिसवन — में चरम पर रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया। घाटों पर छठ मईया के गीतों और शंखनाद से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।
रघुनाथपुर में व्रतियों ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ सूर्य उपासना की और भगवान भास्कर से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं हसनपुरा के सिसवा, अरंडा, पकवलिया और हसनपुरा बाजार स्थित घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महिलाओं ने सूप, नारियल, फल, ठेकुआ और गन्ने जैसी पूजन सामग्रियों से सूर्य देव की आराधना की।
सिसवन प्रखंड के जई छपरा में भी छठ पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर लोक आस्था के इस महापर्व का पहला चरण संपन्न किया। घाट पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। प्रशासन और पूजा समितियों द्वारा घाट की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
मंगलवार की सुबह व्रती उदयीमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करेंगे, जिसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व छठ का विधिवत समापन होगा। 
#ChhathPuja2025 #SaranNews #Siswan #Raghunathpur #Hasanpura #ChhathMaiya #LokAsthaKaMahaparv #FirstArghya #BiharFestivals #ChhathVrat #SuryaArghya #SaranDistrict #BiharNews #BhaktiBhav #ChhathCelebration #FaithAndTradition #SaranUpdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here