मांझी के पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा ने थामा जनसुराज का दामन, वाईवी गिरी बोले — “मांझी की तस्वीर बदलना हमारा लक्ष्य”

0
0

मांझी के पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा ने थामा जनसुराज का दामन, वाईवी गिरी बोले — “मांझी की तस्वीर बदलना हमारा लक्ष्य”

सारण (बिहार) संवाददाता तारकेश्वर शर्मा: मांझी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरण लगातार बदल रहे हैं। रविवार को पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर मिश्रा, जो पूर्व मंत्री रविन्द्रनाथ मिश्रा के अनुज हैं, ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर राजनीतिक हलचल तेज कर दी। उन्होंने कहा कि वे अब जनसुराज के प्रत्याशी यदुवंश गिरी उर्फ वाईवी गिरी के समर्थन में क्षेत्रभर में जनसंपर्क करेंगे।
जनसुराज प्रत्याशी वाईवी गिरी ने दाउदपुर स्थित अपने प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि मांझी समेत पूरे बिहार की जनता अब जनसुराज के पक्ष में गोलबंद हो रही है। जनता ने आशीर्वाद दिया तो क्षेत्र की तस्वीर बदल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मांझी में शुगर मिल और अन्य उद्योग-धंधों की स्थापना कर पलायन रोकना, सिंचाई और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना तथा वृद्धा और विधवा पेंशन की राशि बढ़ाना उनकी प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि बिहार में दोनों गठबंधनों के 35 वर्षों के शासन के बावजूद राज्य अब भी पिछड़ा है। अब जनता ठोस बदलाव चाहती है। उन्होंने दावा किया कि “मेरी जीत पहले से सुनिश्चित है, परंतु जनसुराज में बढ़ती लोगों की भागीदारी से जीत का अंतर और भी बढ़ेगा।”
प्रेसवार्ता में मौजूद राहुल मिश्रा, जो पूर्व मंत्री रविन्द्रनाथ मिश्रा के पुत्र हैं, ने भी जनसुराज को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बिहार में अब विकास की नई धारा शुरू होने वाली है और मांझी इसका नेतृत्व करेगा।
इस अवसर पर बच्चा राय, विनोद मांझी, ललित तिवारी, मनान खां, उमाशंकर पांडेय, अजित पांडेय, किसान नेता शैलेश गिरी, राजू भारती, सुनील पांडेय समेत बड़ी संख्या में जनसुराज समर्थक उपस्थित रहे।

#MajhiNews #SaranPolitics #JansurajParty #YVGiri #AkhileshwarMishra #BiharElections2025 #DaudpurNews #MajhiAssembly #Loksuraj #PrashantKishor #PoliticalNews #BiharPolitics #Election2025 #SaranDistrict #DevelopmentAgenda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here