सिसवन प्रखंड के अधिकांश छठ घाट प्रतिबंधित, केवल शिवाला घाट पर होगी पूजा

    0
    0

    सिसवन प्रखंड के अधिकांश छठ घाट प्रतिबंधित, केवल शिवाला घाट पर होगी पूजा

    सिवान (बिहार): लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर सिसवन प्रखंड प्रशासन ने सुरक्षा एवं सावधानी के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रविवार को सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने जई छपरा, साईंपुर, निरखापुर, नौका टोला, ग्यासपुर, गंगपुर सिसवन और भागर सहित कई छठ घाटों का जायजा लिया।
    निरीक्षण के बाद अंचल अधिकारी ने बताया कि सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन स्थित शिवाला घाट को छोड़कर अन्य सभी घाटों पर छठ पूजा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से केवल शिवाला घाट को अधिकृत पूजा स्थल के रूप में चयनित किया गया है, जहां गंगपुर सिसवन के लोग व्रत संपन्न करेंगे।
    उन्होंने यह भी बताया कि छठ पर्व के दौरान आपदा मित्र टीम, पुलिस बल तथा दंडाधिकारी सभी निर्धारित घाटों पर तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।
    #SiswanNews #SaranDistrict #ChhathPuja2025 #ShivalaGhat #BiharNews #SaranAdministration #ChhathSafety #PankajKumar #ChhathFestival #DisasterManagement #BiharPolice #Chhath2025

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here