आपसी विवाद में पति-पत्नी घायल, सड़क हादसे में युवक जख्मी

0
0

सिसवन में आपसी विवाद में पति-पत्नी घायल, सड़क हादसे में युवक जख्मी

///
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की है, जहां आपसी विवाद के दौरान हुई मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गए। घायलों की पहचान स्थानीय निवासी बटर बांसफोर, पिता-लालमोहर बांसफोर, और उनकी पत्नी उर्मिला देवी के रूप में हुई है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, जो मामले की जांच में जुटी है।
वहीं दूसरी घटना सिवान-सिसवन मुख्य मार्ग पर घटी, जहां बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान फुलन्जय यादव, पिता-योगेंद्र यादव, निवासी चांदपुर गांव के रूप में की गई है। उसे भी इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों घटनाओं के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।


#SiwanNews #Siswan #BiharNews #CrimeUpdate #RoadAccident #DomesticDispute #BiharPolice #Chhapra #LocalNews #BreakingNews #SaranDistrict #Chanpur #Ramgarh #Sivansiswanroad

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here