नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दीपावली की संध्या होगी भक्ति से सराबोर

0
0

मांझी में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दीपावली की संध्या होगी भक्ति से सराबोर

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के दुर्गापुर शिव मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। कथा के दौरान भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिकता का माहौल पूरे क्षेत्र में व्याप्त है।
उत्तर प्रदेश के नैमिषारण्य से पधारीं प्रसिद्ध कथावाचिका आचार्य मनोरमा सिंह शास्त्री की सुमधुर वाणी से श्रोता भक्ति और ज्ञान के सागर में डूबते जा रहे हैं। कथा स्थल पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, जबकि संध्या के समय पूरा वातावरण हरिनाम संकीर्तन से गूंज उठता है।
आज दीपावली की संध्या (20 अक्टूबर) को विशेष कथा सत्र का आयोजन किया गया है, जो शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक होगा। इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु कथा श्रवण कर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान करेंगे।
कथा आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे दीपावली की इस पावन संध्या पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का लाभ उठाएं।


Shrimad Bhagwat Katha Manjhi, Durgapur Shiv Mandir, Acharya Manorama Singh Shastri, Deepawali Katha Saran, Bhakti Event Siwan, Manjhi Religious Program, Naimisharanya Katha, Saran Devotional News
#Manjhi #ShrimadBhagwatKatha #Deepawali2025 #SaranNews #Bhakti #AcharyaManoramaSingh #Naimisharanya #DevotionalEvent #BiharNews #SiwanUpdate

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here