Site icon Darpan Antarman Ka

आधा अधूरा ही रह गया खेसारी का सपना, भला किसकी चूक?

खेसारी लाल यादव का मांझी में हुआ आगमन पर आधा अधूरा ही रहा लोगों से मिलना

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: शनिवार की देर शाम मांझी के सिताब दियारा स्थित लाला टोला में जेपी ट्रस्ट भवन पहुंचे प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता तथा छपरा विधानसभा के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव को देखने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े। अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा कारणों से खेसारी लाल यादव को ट्रस्ट भवन में नमन करने और जनता से मिलने का अवसर नहीं मिल सका, और उन्हें सीधे छपरा लौटना पड़ा।
जेपी ट्रस्ट भवन के सामने पहले से ही भारी संख्या में अतिउत्साही कार्यकर्ता मौजूद थे। ये कार्यकर्ता राजद नेताओं के जनसम्पर्क अभियान में बाधा डालते नजर आए। शाम लगभग साढ़े आठ बजे अपने काफिले के साथ ट्रस्ट भवन पहुंचे भोजपुरी अभिनेता को देखने के लिए जुटी भीड़ ने गाड़ी से उतरते ही उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने लगी। स्थानीय राजद नेताओं की कड़ी मशक्कत के बाद ही उन्हें किसी तरह ट्रस्ट भवन के भीतर प्रवेश कराया जा सका।
भवन में भी सैकड़ों लोग घुस गए और अत्यधिक भीड़ के कारण खेंसारी लाल यादव को जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का मौका नहीं मिल सका। सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय लोगों ने खेंसारी लाल यादव और उनके साथ आए लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने उन्हें किसी तरह कमरे से बाहर निकाला और सुरक्षा घेरे में छत तक पहुंचाया, जहां उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
छत पर भी अनेक युवा पहुंच गए, और अंततः पुलिस ने खेंसारी लाल यादव को पीछे के दरवाजे से बाहर निकाल कर गाड़ी में बैठाया। इसके बाद वे सीधे छपरा के लिए रवाना हो गए। अराजक भीड़ और सुरक्षा कारणों से उनके प्रशंसक उनसे मिल पाने में असमर्थ रहे और निराश होकर अपने घर लौट गए।
इससे पहले खेंसारी लाल यादव का कार्यकर्ताओं ने बलिया मोड़ पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर मांझी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बिट्टू राय, बुलबुल मिश्रा, मुन्ना सिंह, मयंक ओझा, गोपाल शर्मा, मोती यादव, कुशजी सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
खेसारी लाल यादव मांझी आगमन, भोजपुरी अभिनेता, छपरा विधानसभा प्रत्याशी, भीड़ और सुरक्षा, जेपी ट्रस्ट भवन, भोजपुरी गायक, लोकसभा चुनाव 2025#खेसारीलालयादव #भोजपुरीसुपरस्टार #मांझी #छपरा #भीड़_व्यवस्था #भोजपुरीगायक #लोकसभा2025

Exit mobile version