Site icon Darpan Antarman Ka

सिसवन के प्रधान शिक्षक अखिलेश्वर कुमार को पटना में मिलेगा राजकीय सम्मान

सिसवन के प्रधान शिक्षक अखिलेश्वर कुमार को पटना में मिलेगा राजकीय सम्मान

सिवान (बिहार): शिक्षक दिवस और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित Teacher Future Maker प्रतिभा खोज सम्मान समारोह में सिसवन प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हुसेना बंगरा के प्रधान शिक्षक श्री अखिलेश्वर कुमार को भी सम्मिलित किया गया है। पूरे बिहार के 161 शिक्षकों की सूची में उनका नाम चयनित हुआ है।
ज्ञातव्य हो कि टीचर फ्यूचर मेकर बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रतिवर्ष सम्मानित करती है। इस समारोह का मूलतः आयोजन 12 अक्टूबर को होना था, लेकिन आदर्श आचार संहिता के कारण तिथि में बदलाव किया गया है और अब यह कार्यक्रम दिसंबर माह में पटना में बिहार विधान परिषद में आयोजित होगा।
श्री अखिलेश्वर कुमार नियोजित से विशिष्ट शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रधान शिक्षक के पद पर आसीन हैं। उनका चयन शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पण का प्रतिफल है।
सिसवन प्रधान शिक्षक, अखिलेश्वर कुमार सम्मान, Teacher Future Maker, बिहार शिक्षक पुरस्कार, पटना शिक्षक सम्मान, शिक्षा क्षेत्र सम्मान, हुसेना बंगरा स्कूल, बिहार शिक्षक दिवस

#Siswaan #BiharTeachers #TeacherFutureMaker #AkhileshwarKumar #EducationExcellence #PatnaAwards #SchoolLeadership

Exit mobile version