Site icon Darpan Antarman Ka

दीपावली पर सुरक्षा बलों को समाजसेवक अजीत उपाध्याय ने किया सम्मानित, पेन-डायरी और मिठाई भेंट कर जताया आभार

दीपावली पर सुरक्षा बलों को समाजसेवक अजीत उपाध्याय ने किया सम्मानित, पेन-डायरी और मिठाई भेंट कर जताया आभार

सिवान (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को दीपावली के अवसर पर समाजसेवक अजीत उपाध्याय ने सम्मानित किया। सिसवन प्रखंड में आयोजित इस भावनात्मक कार्यक्रम में उन्होंने जवानों को पेन, डायरी और मिठाई भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
अजीत उपाध्याय ने कहा कि ये जवान अपने परिवार और घर-बार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात तत्पर रहते हैं। ऐसे में दीपावली के पावन पर्व पर हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें यह एहसास दिलाएं कि वे अकेले नहीं हैं। उन्होंने कहा — “इनके समर्पण और सेवा भाव से ही हमारा समाज सुरक्षित और निश्चिंत है।”
इस अवसर पर आसिफ अब्बास, दयानंद तिवारी, रंजीत उपाध्याय, नवीन, अनमोल और विकास सिंह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। उपस्थित लोगों ने भी सुरक्षा बलों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस पहल से दीपावली का पर्व समाज में एकता, प्रेम और कृतज्ञता का संदेश देता दिखाई दिया।
Sisan News, Diwali Celebration, Security Forces Honored, Ajit Upadhyay Social Worker, Bihar Assembly Election 2025, Siwan News, Police Honor, CRPF, BSF, Election Duty Bihar, Diwali with Soldiers
#SisanNews #Siwan #AjitUpadhyay #Diwali2025 #SecurityForces #BiharElections #PoliceHonor #CRPF #BSF #RespectForSoldiers #BiharNews

Exit mobile version