Site icon Darpan Antarman Ka

सारण: अपहरण और लूट की साजिश नाकाम, अपहृत युवक सकुशल बरामद, फिरौती की राशि भी जब्त

अपहरण और लूट की साजिश नाकाम, सारण पुलिस ने 5 अपराधियों को असलहे के साथ दबोचा — अपहृत युवक सकुशल बरामद, फिरौती की राशि भी जब्त

सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के कुशल निर्देशन में सारण पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण और लूट की साजिश रच रहे गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बाबु के असोईया मैदान नेटुआ पट्टी के पास से पुलिस ने छापेमारी कर 5 अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक देशी पिस्टल, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल, एक टोटो, चार मोबाइल, एक चाकू और ₹1,72,500 नगद (फिरौती की राशि) बरामद की गई।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रमोद कुमार महतो, सुरज कुमार, रंजन कुमार, शैलेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू और मिथलेश कुमार के रूप में की गई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे मढ़ौरा क्षेत्र में किसी एटीएम लूट की योजना बना रहे थे। साथ ही, पूछताछ के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि उन्होंने वैशाली जिला के सहदेई थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति का अपहरण कर 3 लाख की फिरौती की मांग की थी, जिसमें से ₹2 लाख वसूल लिए गए थे।
पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर अपहृत व्यक्ति को सकुशल मुक्त कराया और फिरौती की राशि में से ₹1.72 लाख बरामद कर लिया। इस मामले में मढ़ौरा थाना कांड संख्या 704/25 दर्ज कर सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी डॉ. आशीष ने कहा कि — “अपराध और अपराधियों के खिलाफ सारण पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। त्वरित अनुसंधान कर अभियुक्तों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी।”
जांच टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, थानाध्यक्ष मढ़ौरा एवं गरखा थाना, जिला आसूचना इकाई, सारण, तथा अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मी शामिल थे।


सारण पुलिस समाचार, मढ़ौरा अपराधी गिरफ्तार, अपहरण और लूट की साजिश, फिरौती बरामद, SSP कुमार आशीष, Bihar Crime News, Saran Police Action, Speedy Trial Bihar, Madhaura News
#SaranPolice #BiharPolice #Madhaura #CrimeNews #FIR #PoliceAction #BiharNews #SSPKumarAshish #SaranDistrict #LawAndOrder #SpeedyTrial #ApaharanCase

Exit mobile version