पौखाल में स्वास्थ्य सुविधाओं के उच्चीकरण की मांग पर धरना — क्षेत्रवासियों ने कहा, “पहाड़ में भी मिले शहर जैसा इलाज”
///
सेंट्रल डेस्क: प्रेरणा बुड़ाकोटी
कोटद्वार (उत्तराखंड), 8 नवंबर 2025दुगड्डा ब्लॉक के पौखाल बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के उच्चीकरण की मांग को लेकर शनिवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरने में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी के कारण आम जनता को मामूली बीमारियों के इलाज के लिए भी कोटद्वार या अन्य शहरों का रुख करना पड़ता है।
धरने का नेतृत्व मुख्य आयोजक विकास तोमर ने किया। उन्होंने कहा कि पौखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर इसमें एक्स-रे, ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और नेत्र जांच जैसी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा, “पहाड़ के लोगों को भी वही स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए जो मैदानों में मिलती है। सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए।”
धरने में शामिल यूकेडी जिलाध्यक्ष मुकेश बड़थ्वाल ने कहा कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं जर्जर स्थिति में हैं। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को गंभीर बीमारियों में कोटद्वार बेस अस्पताल तक ले जाना पड़ता है, और कई बार वहां से भी मरीजों को आगे रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने साथ ही पौखाल बाजार में पार्किंग, सार्वजनिक शौचालय और गौशाला की व्यवस्था करने की भी मांग रखी।
धरने में पीतांबर दत्त तोमर, राम प्रसाद डोबरियाल, बलबीर सिंह, आनंदमणि, शकील अहमद, प्रदीप असवाल, सुरेश, सोम डबराल, बब्बू, चंडी प्रसाद, और बड़ी संख्या में महिलाएं — कमला देवी, परमेश्वरी देवी, सीमा देवी, चंद्रकला देवी, दिक्कू देवी, मेघा देवी, लक्ष्मी देवी, पुष्पा देवी और हिमानी देवी मौजूद रहीं।
धरने के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सुविधाएं नहीं दी जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
#Uttarakhand #Paukhal #Dugadda #HealthCenter #Protest #VikasTomar #MukeshBartwal #UKD #Kotdwar ##PublicDemand #HealthForAll
