सारण: दिव्यांग व जरूरतमंद मतदाताओं के लिए प्रशासन की पहल, निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा हुई रवाना

0
0

सारण: दिव्यांग व जरूरतमंद मतदाताओं के लिए प्रशासन की पहल, निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा हुई रवाना

सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत सारण जिला प्रशासन ने मतदान दिवस पर जरूरतमंद और दिव्यांग मतदाताओं के लिए एक सराहनीय पहल की है। जिला प्रशासन द्वारा ऐसे मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा सेवा की व्यवस्था की गई है, ताकि कोई भी मतदाता परिवहन की असुविधा के कारण अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए।
मंगलवार को जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर इन ई-रिक्शाओं को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल समावेशी लोकतंत्र की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसका उद्देश्य प्रत्येक मतदाता को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना है। वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष ने बताया कि मतदान दिवस पर पूरे जिले में पुलिस बल द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है, ताकि हर मतदाता भयमुक्त वातावरण में मतदान कर सके।
सारण पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 6 नवंबर को निर्भीक होकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


#SaranPolice #BiharHomeDept #BiharPolice #BiharElections2025 #BiharVidhanSabhaElection2025 #HainTaiyaarHum #ElectionCommissionOfIndia #AmanSameerIAS #KumarAshishIPS #SaranNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here