Site icon Darpan Antarman Ka

गजेंद्र मोक्ष महोत्सव 2025: पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा का दिव्य संदेश, भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ आयोजन

गजेंद्र मोक्ष महोत्सव 2025: पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा का दिव्य संदेश, भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ आयोजन

सारण (बिहार): कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के अवसर पर गंगा, नारायणी और सोनभद्र की पवित्र त्रिवेणी संगम पर स्थित कौनहारा महातीर्थ पर गजेंद्र मोक्ष महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र रहा, बल्कि इसमें पर्यावरण संरक्षण और जीव रक्षा का प्रेरणादायक संदेश भी दिया गया।
देश-विदेश से आए कलाकारों ने बिहार की लोक संस्कृति, परंपरा और अध्यात्म का जीवंत प्रदर्शन किया। लोकगीतों, नृत्य और भक्ति भाव से ओतप्रोत प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर आयोजित त्रिवेणी महाआरती का दृश्य अत्यंत मनमोहक रहा — वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद से पूरा वातावरण गूंज उठा।
आरती के अर्चकों द्वारा किए गए भव्य अनुष्ठान ने श्रद्धालुओं को ऐसा एहसास कराया मानो वे काशी, हरिद्वार या वाराणसी के घाटों पर हों। माँ तारा सेवा निधि, कौनहारा महातीर्थ हरिपुर (वैशाली) के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण और जल शुद्धि के संदेश को भी प्रमुखता से रखा गया।
आयोजकों ने बताया कि हरिपुर और सोनपुर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को पुनर्जीवित करने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में हर माह त्रिवेणी महाआरती और हर वर्ष गजेंद्र मोक्ष महोत्सव व दीप महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और महाकाल बाबा की पूजा-अर्चना से हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और कलाकार इस आयोजन में शामिल हुए। घाट पर आस्था, संगीत और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला जिसने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
#GajendraMokshaMahotsav2025 #TriveniMahaAarti #SonepurMela #KartikaPurnima #EnvironmentalAwareness #JeevRaksha #BiharCulture #Saran #Vaishali

Exit mobile version