सिसवन में चुनावी चौपाल का आयोजन, मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

0
0

सिसवन में चुनावी चौपाल का आयोजन, मतदाताओं को मतदान के लिए किया गया प्रेरित

सिवान (बिहार):  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सिसवन प्रखंड के सिसवन गांव में एक चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव सिंह ने की। चौपाल में मतदाताओं को आगामी 6 नवंबर को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
संजीव सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत बहुत बड़ी होती है, इसलिए कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे गांव और मोहल्ले के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें और सजग नागरिक होने का दायित्व निभाएं। उन्होंने नारा दिया— “मतदान केंद्र पर जाना है, वोटिंग करके ही आना है।”
संजीव सिंह ने कहा कि जो लोग मतदान दिवस पर घर से नहीं निकलते या बहाने बनाते हैं, उन्हें किसी भी सरकार या नेता की आलोचना करने का अधिकार नहीं है। चौपाल में ग्रामीणों ने भी अपनी राय रखते हुए स्थानीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
कुछ ग्रामीणों ने नीतीश सरकार को सुशासन और विकास का प्रतीक बताया, वहीं कई लोगों ने कहा कि कर्मठ, ईमानदार और विकासशील उम्मीदवार को ही समर्थन देना चाहिए।
चौपाल में अमरेश पांडेय, शिवजी सिंह, अनुज सिंह, सतेंद्र सिंह, अजय कुमार सिंह, सतेन्द्र सिंह, भोला सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
#biharvidhansabhaelection2025 #VoterAwareness #sveep_saran #sisan #chapra #BiharElections #Loktantra #VoteForChange #EveryVoteCounts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here