बाबा महेंद्रनाथ धाम में अखंड अष्टयाम का हुआ भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

0
0

बाबा महेंद्रनाथ धाम में अखंड अष्टयाम का हुआ भव्य समापन, श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्रनाथ धाम परिसर में चार दिनों से चल रहा अखंड अष्टयाम सोमवार को विधिवत रूप से संपन्न हुआ। समापन के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूरे श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया और बाबा महेंद्रनाथ के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों के साथ-साथ राज्य के विभिन्न जिलों से आए भजन-कीर्तन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियों से भक्तिमय वातावरण बना दिया। भक्ति गीतों और हरिनाम संकीर्तन की मधुर ध्वनि से पूरा वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि हर वर्ष बाबा महेंद्रनाथ धाम में अष्टयाम का आयोजन बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया जाता है। इससे न केवल धार्मिक एकता को बल मिलता है, बल्कि लोगों में भक्ति भावना भी प्रगाढ़ होती है।
#MahendranathDham #AkhandaAshtayam #Sawan #Saran #Chapra #BhaktiEvent #BiharNews #SawanUpdates

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here