Site icon Darpan Antarman Ka

चैनपुर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सिसवन में चला वाहन चेकिंग अभियान

चैनपुर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सिसवन में चला वाहन चेकिंग अभियान

सिवान (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने नागरिकों से निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की भी अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने ग्रामीणों में सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया कि किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, सिसवन थाना पुलिस ने भी सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर व्यापक वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सड़कों से गुजर रहे वाहनों की गहन जांच की गई और आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की गई। सिसवन थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि यह अभियान चुनाव के दौरान सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर 6 नवंबर को मतदान केंद्रों पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं।
#BiharElections2025 #SaranPolice #BiharPolice #ElectionSecurity #FlagMarch #VehicleChecking #Saran #Chapra #PeacefulVoting #FreeAndFairElections

Exit mobile version