Site icon Darpan Antarman Ka

सारण: महिला के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

“आवाज दो” मुहिम के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई — महिला के अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए चलाए जा रहे “आवाज दो” अभियान के तहत सारण पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर महिला के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार, पिता बुधन साव, निवासी नमुडाग, थाना नवडीहा बाजार, जिला पलामू (झारखंड) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दिनांक 18 जुलाई 2025 को एक महिला द्वारा साइबर थाना, सारण में आवेदन दिया गया था जिसमें बताया गया था कि आरोपी ने छलपूर्वक उसका अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया था। बाद में आरोपी ने वीडियो दिखाकर ₹80,460 की राशि वसूली और फिर महिला के बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो को व्हाट्सएप पर वायरल कर दिया।
पीड़िता के बयान के आधार पर साइबर थाना कांड संख्या-260/25, दिनांक 18.07.25 दर्ज किया गया जिसमें बी.एन.एस. की धाराएं 75/77/78/79/356(2)/308(2)/308(3)/352/351(3)/351(4) तथा आईटी एक्ट की धारा 66 (इ)/67 लागू की गई।
तकनीकी साक्ष्य और ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है।
इस कार्रवाई में साइबर थाना थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना के अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
सारण पुलिस ने बताया कि “आवाज दो” अभियान के माध्यम से महिलाओं के साथ हो रहे ऑनलाइन उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और साइबर शोषण जैसे मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी महिला के साथ इस तरह की घटना घटती है तो वह बिना झिझक ‘आवाज दो’ हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर संपर्क करें।
#SaranPolice #BiharPolice #CyberCrime #AwaazDo #WomenSafety #BiharHomeDept #HainTaiyaarHum #CyberAwareness #Chapra #BiharNews

Exit mobile version