नारायणी किनारे गूंजा लोकतंत्र का संदेश — सोनपुर में “मतदान महोत्सव” जैसा दृश्य, जनसैलाब ने बढ़ाया लोकतंत्र का मान
सारण (बिहार): रविवार की शाम सोनपुर का नमामि गंगे घाट लोकतंत्र की नई चेतना का साक्षी बना। नारायणी तट पर जब सैकड़ों लोग हाथ उठाकर मतदान की शपथ ले रहे थे, तो दृश्य किसी महापर्व से कम नहीं था। ढलती शाम की सुनहरी रोशनी में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का यह आयोजन एक “मतदान महोत्सव” का रूप ले चुका था।
जनजागरूकता का जीवंत प्रतीक बना घाट
निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अभियान में स्थानीय नागरिकों, महिलाओं, युवाओं और अधिकारियों की भारी उपस्थिति रही। नमामि गंगे घाट पर हुए इस आयोजन का संचालन शालीन और प्रेरणादायक माहौल में किया गया, जहां हर चेहरा लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता से दमकता दिखा।
जनरल ऑब्जर्वर ने दिलाई लोकतांत्रिक शपथ
मुख्य अतिथि जनरल ऑब्जर्वर बटलांग एस. सोहलिया ने उपस्थित जनसमूह को लोकतांत्रिक शपथ दिलाई। लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प दोहराया कि वे धर्म, जाति या प्रलोभन से ऊपर उठकर निष्पक्ष मतदान करेंगे।घाट पर एक स्वर में गूंजा— “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए… अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”
रंगोली, रैली और गीतों से सजी लोकतंत्र की तस्वीर
शपथ ग्रहण के बाद घाट रंगोली से सजा, जिस पर लिखा था — “हर वोट कीमती है”, “मतदान से ही बदलता है देश”। इसके बाद निकली रैली में सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और युवा शामिल हुए।नारों की गूंज — “पहले मतदान, फिर जलपान” और “वोट है ताकत, इसे मत गँवाओ” — नारायणी की लहरों के साथ दूर तक फैल गई। रैली का कारवां पुल घाट से कालीघाट होते हुए डीआरएम कार्यालय तक पहुँचा।
महिलाओं और युवाओं ने थामा नेतृत्व
इस अभियान में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखने योग्य रही। कई महिलाओं ने कहा कि वे इस बार स्वयं के साथ परिवार और पड़ोसियों को भी मतदान केंद्र तक ले जाएंगी। युवाओं ने पोस्टर, बैनर और गीतों के जरिए लोकतंत्र के महत्व का संदेश फैलाया।
अधिकारियों की उपस्थिति से बढ़ा उत्साह
कार्यक्रम में सोनपुर एसडीओ स्निग्धा नेहा और सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने कहा—“मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी है। हर वोट देश की दिशा तय करता है।”मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्वेता कुमारी, पर्यवेक्षिकाएँ आर्या सिंह, सरिता कुमारी, प्रतिभा कुमारी समेत बड़ी संख्या में सेविकाएँ और अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकतंत्र की अलख को गांव-गांव तक पहुँचाने का संकल्प
कार्यक्रम के समापन पर प्रस्तुत “मतदाता जागरूकता संकल्प गीत” ने सभी को भावविभोर कर दिया। गीत की पंक्तियाँ—“हर वोट है उम्मीद की किरण, चलो निभाएँ लोकतंत्र का वचन।”नारायणी की ठंडी हवाओं में गूंजती रहीं और पूरे वातावरण को राष्ट्रभाव से भर दिया।
ऑब्जर्वर बटलांग एस. सोहलिया ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक जागरूकता की एक सतत यात्रा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे आयोजन गांव-गांव तक होंगे ताकि “हर वोट गिने, हर मतदाता जागे।”
सोनपुर में अब नारायणी के किनारे केवल जल नहीं, बल्कि जागरूकता की लहर भी बह रही है।
Sonepur Voter Awareness, Namami Gange Ghat Program, Bihar Election 2025 Voter Awareness, Narayani Ghat Event, SVEeP Saran
#biharvidhansabhaelection2025#VoterAwareness#sveep_saran#saran#sonepur#chapra#BiharElections2025#ElectionCommission
