निर्वाचन आयोग के प्रचार वाहन को जिलाधिकारी और चुनाव प्रेक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0
0

निर्वाचन आयोग के प्रचार वाहन को जिलाधिकारी और चुनाव प्रेक्षकों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सारण जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में चलाया जाएगा मतदाता जागरूकता अभियान

सारण में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जिलाधिकारी अमन समीर और चुनाव प्रेक्षकों ने निर्वाचन आयोग के एलसीडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन लो वीटीआर मतदान केंद्रों पर मतदाता जागरूकता फैलाएंगे।

सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को राजेंद्र स्टेडियम, छपरा से निर्वाचन आयोग के एलसीडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अमन समीर और चुनाव प्रेक्षकों ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और स्वीप कोषांग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि यह एलसीडी प्रचार वाहन सारण जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों में उन मतदान केंद्रों तक पहुंचेगा, जहाँ पिछले चुनावों में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा है। इसका उद्देश्य मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाना और आगामी 6 नवंबर को मतदान के दिन अधिक से अधिक लोगों को मतदान केंद्र तक लाना है।
📢 दो प्रचार वाहन करेंगे जिले का भ्रमण
उप विकास आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दो प्रचार वाहन तैनात किए गए हैं, जो जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न मतदान केंद्रों तक जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। ये वाहन 4 नवंबर तक निरंतर अभियान चलाएंगे और चुनाव से जुड़ी जानकारी, मतदान प्रक्रिया, और मतदाता अधिकारों के बारे में जनसंदेश प्रसारित करेंगे।
🗳️ लो वीटीआर केंद्रों पर विशेष फोकस
स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि सारण जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में उन मतदान केंद्रों की पहचान की गई है जहाँ मतदान प्रतिशत कम रहा है। प्रचार वाहन इन “लो वीटीआर” केंद्रों और मुख्य बाजार क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे।उन्होंने कहा — “हमारा लक्ष्य इस बार सारण जिले में पिछले चुनाव की तुलना में अधिक मतदान प्रतिशत प्राप्त करना है। हर मतदाता को यह संदेश देना है कि ‘आपका वोट आपकी ताकत है।’”
👥 मौके पर रहे कई वरीय अधिकारी
इस अवसर पर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रेक्षक, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सहित प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

Saran Voter Awareness 2025, Chhapra Election News, Bihar Vidhan Sabha Election, SVEeP Campaign Saran, LCD Voter Awareness Van Bihar, Election Commission Bihar

#biharvidhansabhaelection2025#VoterAwareness#sveep_saran#jagruktarath#chapra#saranChief Electoral Officer, BiharElection Commission of India

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here