Site icon Darpan Antarman Ka

निगम के सफाई कर्मी जगाएंगे मतदान का अलख, लिया मतदाता जागरूकता का संकल्प

🧹 निगम के सफाई कर्मी जगाएंगे मतदान का अलख, लिया मतदाता जागरूकता का संकल्प
6 नवंबर को हर मतदाता तक मतदान का संदेश पहुंचाएंगे छपरा नगर निगम के स्वच्छाग्रही

छपरा नगर निगम के सफाई कर्मियों ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाता जागरूकता के लिए ली शपथ। 6 नवंबर को मतदान का अलख जगाने के लिए घर-घर पहुंचाएंगे संदेश।

सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाता जागरूकता को लेकर छपरा नगर निगम के सफाई कर्मी अब मतदान का संदेश घर-घर तक पहुंचाएंगे। रविवार को स्वीप कोषांग, सारण की ओर से नगर निगम परिसर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी सफाई कर्मियों को मतदाता शपथ दिलाई गई और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
🗳️ सफाई कर्मियों की नई भूमिका — “स्वच्छता से लोकतंत्र तक”
जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के तहत अब सफाई कर्मी न केवल शहर को स्वच्छ रखेंगे, बल्कि मतदाता जागरूकता के दूत के रूप में भी कार्य करेंगे।सफाई कर्मियों ने अपने निर्धारित वार्डों में सफाई कार्य के साथ-साथ मतदाताओं को यह संदेश देने का संकल्प लिया कि वे आगामी 6 नवंबर को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
👩‍💼 अधिकारियों का संदेश
स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी पूजा कुमारी ने बताया कि “छपरा नगर निगम क्षेत्र में 45 वार्ड हैं, जहाँ सैकड़ों सफाई कर्मी प्रतिदिन सफाई कार्य में लगे रहते हैं। इन कर्मियों की पहुंच हर घर तक होती है। अब यही सफाई कर्मी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।”
🌍 सफाई कर्मियों की पहल से बढ़ेगा मतदान प्रतिशत
कार्यक्रम में सफाई कर्मियों ने एक साथ यह संकल्प दोहराया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे बल्कि अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।इस अवसर पर सभी ने लोकतंत्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की और “हर वोट जरूरी है, आपका वोट आपके अधिकार की आवाज है” का संदेश दोहराया।

Bihar Vidhan Sabha Election 2025, Chhapra Nagar Nigam Voter Awareness, SVEeP Saran, Swachhagrahi Campaign, Bihar Election Awareness, Chhapra Voter Drive, Bihar Cleanliness Workers Voter Campaign
#biharvidhansabhaelection2025#VoterAwareness#sveep_saran#svachhagrahi#NagarNigam#chapra#saranChief Electoral Officer, BiharElection Commission of India

Exit mobile version