ताजपुर-रघुनाथपुर मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के ताजपुर–रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर शनिवार को हुई दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायल युवकों की पहचान ग्यासपुर उत्तर टोला निवासी शिवनाथ यादव के पुत्र बृज यादव तथा चैनपुर ओपी क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी मोहम्मद आलम के पुत्र सलमान आलम के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और मोड़ पर आमने-सामने भिड़ गईं। पुलिस ने घटना की जानकारी प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है।
#Siwan #SIswanPolice #BiharNews #RoadAccident #Tajpur #Raghunathpur #Saran #SiswanBlock #
