भदौर मठिया में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का समापन, भक्तिमय माहौल में हुआ हवन और भंडारा
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत स्थित भदौर मठिया गांव के काली मंदिर परिसर में चल रहे 24 घंटे के अखंड अष्टयाम का शनिवार को विधि-विधानपूर्वक समापन हो गया। समापन अवसर पर आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन कराया गया, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण आध्यात्मिकता और भक्ति भाव से भर गया।
अखंड अष्टयाम के दौरान मंदिर प्रांगण में हरे राम, हरे कृष्ण के सतत कीर्तन और भजन से पूरा इलाका भक्तिमय बना रहा। समापन के बाद श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से हवन में आहुति दी और एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन गांव में सामाजिक एकता और आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक बन गया है। आयोजन में दूर-दराज के गांवों से भी भक्तों की सहभागिता रही। श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में भक्ति, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
#SiswanNews #AkhandaAshtayam #Bhakti #BiharReligiousNews #KaliMandir #RamgarhPanchayat #SaranNews #HavanBhajan #
