सारण: आचार संहिता उल्लंघन पर दो शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई — एफआईआर दर्ज, दोनों हुए निलंबित
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सारण जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला प्रशासन की जांच में राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पाए गए दो शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोनों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पहला मामला मशरक नगर पंचायत क्षेत्र का है, जहां नगर शिक्षक कुमार प्रमोद, जो कन्या मध्य विद्यालय, मशरक में पदस्थापित हैं और बीएलओ के रूप में भी कार्यरत हैं, पर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील करने का आरोप साबित हुआ है। जांच में पाया गया कि उनके द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया गया, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। इस कृत्य के लिए उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही, नियोजन प्राधिकार कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत मशरक ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है।
दूसरा मामला दिघवारा प्रखंड के रामानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर सुवर्णा का है। यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक (विशिष्ट शिक्षक) डॉ. जफर हुसैन पर भी एक खास प्रत्याशी के पक्ष में राजनीतिक अपील करने का आरोप साबित हुआ है। जांच के उपरांत उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया में सरकारी कर्मियों द्वारा किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
#biharvidhansabhaelection2025 #ModelCodeOfConduct #GovernmentEmployees #FIR #Suspension #Action #Saran #ChiefElectoralOfficerBihar #ElectionCommissionOfIndia #





