6 नवंबर को निर्भीक होकर करें मतदान: डीएम ने की मीडिया ब्रीफिंग, चुनाव को लेकर की कई अहम घोषणाएं

0
0

6 नवंबर को निर्भीक होकर करें मतदान: डीएम ने की मीडिया ब्रीफिंग, चुनाव को लेकर की कई अहम घोषणाएं

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीएम) ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर जिले के सभी मतदाताओं से 6 नवंबर को भयमुक्त माहौल में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व को उत्सवी माहौल में मनाया जाए और हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर करे।
डीएम ने बताया कि सारण जिले में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दिशा में मतदाताओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र पर ई-रिक्शा की व्यवस्था की जाएगी ताकि जरुरतमंद मतदाता मतदान केंद्र तक आने-जाने में सुविधा पा सकें। वहीं, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है।
चुनाव के दिन सभी बूथों पर मोबाइल जमा करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा, हर मतदान केंद्र पर दो वोलंटियर्स तैनात रहेंगे, जिनमें एक महिला वोलंटियर पर्दानशीं महिलाओं की पहचान में सहयोग करेंगी, जबकि दूसरे वोलंटियर मोबाइल जमा कराने और मतदाताओं की सहायता का कार्य संभालेंगे।
डीएम ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ, पारदर्शी और भयमुक्त बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी बूथों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की तैनाती होगी और हर मतदान केंद्र से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसकी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर एवं संबंधित आरओ कार्यालयों से की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अब तक 60 प्रतिशत से अधिक लाइसेंसधारी अपना शस्त्र जमा कर चुके हैं, जबकि छूट प्राप्त श्रेणी को छोड़कर बाकी सभी के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। वहीं, राजनीतिक गतिविधियों में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से शामिल सरकारी कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है — अब तक ऐसे 9 कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें निलंबित किया जा चुका है।
अंत में डीएम ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है, और जनता से अपील की कि वे 6 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।

#biharvidhansabhaelection2025 #MediaBriefing #DM #Saran #ChiefElectoralOfficerBihar #ElectionCommissionOfIndia #

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here