सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार — सारण पुलिस की “आवाज़ दो” मुहिम के तहत बड़ी कार्रवाई
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में “आवाज़ दो” मुहिम के तहत महिला सम्मान की रक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में साइबर थाना, सारण की टीम ने मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी मंजीत यादव को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 22 अक्टूबर 2025 को एक पीड़िता ने साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर बताया था कि एक युवक द्वारा उनका अश्लील फोटो और वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल किया गया है। इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या 392/25, धारा-75/77/78/79/356(2)/352/351(3)/351(4) बी.एन.एस. एवं 66(इ)/67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
तकनीकी जांच और साइबर ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने आरोपी मंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है, जिससे वीडियो वायरल किया गया था।
सारण पुलिस ने कहा है कि “आवाज़ दो” अभियान के तहत महिलाओं से संबंधित साइबर अपराधों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी महिला के साथ ऑनलाइन उत्पीड़न या अश्लील सामग्री साझा करने जैसी घटना घटती है, तो तुरंत “आवाज़ दो” हेल्पलाइन नंबर 9031600191 पर संपर्क करें।
#SaranPolice #CyberCrime #AwaazDo #BiharPolice #WomensSafety #CyberAwareness #
