सिवान: एएसआई की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा: दो महिला समेत सात गिरफ्तार, नेपाल कनेक्शन भी आया सामने

0
0

सिवान: एएसआई की निर्मम हत्या का पुलिस ने किया खुलासा: दो महिला समेत सात गिरफ्तार, नेपाल कनेक्शन भी आया सामने

सिवान (बिहार):  दरौंदा थाना क्षेत्र में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर की गई हत्या के मामले में सिवान पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सिवान के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिला सहित सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
घटना 29 और 30 अक्टूबर की दरमियानी रात की है, जब एएसआई अनिरुद्ध कुमार की सिरसॉव नवकाटोला गांव में धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, हत्या का कारण आपसी विवाद और व्यक्तिगत रंजिश है। जांच में पता चला है कि दरौंदा थाना क्षेत्र के पिंटू कुमार के मकान में कुछ नर्तकी महिलाएं ठहरी हुई थीं। इन्हीं में से एक महिला नर्तकी के पति, नेपाल के इमरान अंसारी ने अपनी पत्नी को मृतक अनिरुद्ध कुमार से मोबाइल पर बातचीत करते हुए देख लिया था। इसी बात को लेकर दीपावली के दिन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
इसके बाद इमरान अंसारी ने अपने साथी राहुल कुमार, रंजन कुमार श्रीवास्तव, संदीप सिंह, समीर इद्रीशी और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा। आरोपियों ने अनिरुद्ध कुमार को “प्रोग्राम देखने” के बहाने बुलाया और अरहर के खेत में ले जाकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले में दरौंदा थाना कांड संख्या 517/25, दिनांक 31.10.25 दर्ज किया है, जिसमें बीएनएस की विभिन्न धाराओं और एससी/एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल, सोने की चेन, अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट भी बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सिवान ने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कानून के तहत कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
गिरफ्तारी टीम में महाराजगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, दरौली थाना अध्यक्ष, एसटीएफ टीम और जिला आसूचना इकाई सिवान के अधिकारी शामिल थे।


#SiwanPolice #BiharPolice #MurderCase #SiwanNews #SaranDivision #LawAndOrder #BiharElections2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here