सारण: अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

0
0

सारण: अवैध हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार

सारण (बिहार): विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सारण पुलिस लगातार अवैध हथियारों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जलालपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खेमचंद कन्हौली गांव के दो युवक — विश्वजीत कुमार उर्फ मुर्गा और सोनू कुमार उर्फ पंडित उर्फ ढेढ़ा — अवैध देशी कट्टा अपने पास रखे हुए हैं।
सूचना मिलते ही जलालपुर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों के घरों की घेराबंदी कर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने हथियार रखने की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा बरामद किया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ जलालपुर थाना कांड संख्या-255/25, दिनांक 31.10.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विश्वजीत कुमार उर्फ मुर्गा (पिता राजेंद्र प्रसाद उर्फ सोहन प्रसाद) और सोनू कुमार उर्फ पंडित उर्फ ढेढ़ा (पिता स्व. रामदिल प्रसाद), दोनों निवासी खेमचंद कन्हौली, थाना जलालपुर, जिला सारण के रूप में हुई है।
इस अभियान में जलालपुर थाना अध्यक्ष, अपर थाना अध्यक्ष तथा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिलेभर में ऐसे अभियानों को और तेज किया जाएगा ताकि शांति व्यवस्था और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here