Site icon Darpan Antarman Ka

सारण में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, लौह पुरुष सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

सारण में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, लौह पुरुष सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

सारण (बिहार): राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस केंद्र, सारण (छपरा) में “Run for Unity” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में तथा पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) संतोष कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस दौरान प्र० पुलिस उपाधीक्षक अब्दुर्र रहमान दानिश सहित जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी, प्रशिक्षु सिपाही एवं पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र की एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने के संकल्प के साथ की गई। सभी प्रतिभागियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश की एकता के लिए उनके योगदान को याद किया।
“रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम के माध्यम से सारण पुलिस ने संदेश दिया कि भारत की ताकत उसकी एकता में निहित है और पुलिस बल सदैव इस एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए तत्पर रहेगा।
#RunForUnity #SardarVallabhbhaiPatel #EktaDiwas #SaranPolice #BiharPolice #BiharHomeDept #UnityInDiversity #BharatEkHai

Exit mobile version