Site icon Darpan Antarman Ka

वैश्य तकनीकी संस्थान में साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन, छात्रों को दी गई डिजिटल सुरक्षा की सीख

वैश्य तकनीकी संस्थान में साइबर जागरूकता सेमिनार का आयोजन, छात्रों को दी गई डिजिटल सुरक्षा की सीख

रोहतक (हरियाणा) संवाददाता प्रेरणा बुड़ाकोटी: वैश्य तकनीकी संस्थान में गुरुवार को साइबर सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता पर एक विशेष सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में छात्रों को आधुनिक तकनीक के उपयोग से जुड़ी सावधानियों और साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य वक्ता के रूप में साइबर हेल्प डेस्क से आए श्री दयानंद (ए.एस.आई.) और श्री नवीन (हेड कांस्टेबल) ने छात्रों को बताया कि कैसे मोबाइल फोन, सोशल मीडिया और ऑनलाइन एप्स के माध्यम से साइबर अपराधी लोगों को निशाना बनाते हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स से जुड़ी संभावित खतरों पर भी विस्तार से चर्चा की और सतर्कता बरतने की सलाह दी।
कार्यक्रम के संयोजक और संस्थान के टी.पी.ओ. श्री राजन सरीन ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट किया। संस्थान के प्राचार्य श्री संजीव गुप्ता ने दोनों वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर जागरूकता ही सुरक्षा की सबसे बड़ी कुंजी है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे इंटरनेट और मोबाइल का उपयोग सोच-समझकर करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
सेमिनार में डॉ. पवन गर्ग, डॉ. विकास जैन, श्री सतीश जैन, श्रीमती कंचन बाला, श्रीमती अनुपमा, श्रीमती नीति, श्रीमती पूजा, श्रीमती तनुश्री, जंयत, दीपक और नेहा सहित कई शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में वैश्य शिक्षण संस्थान के प्रधान श्री विकास गोयल ने कहा कि “साइबर सुरक्षा आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जागरूकता ही सुरक्षा का पहला कदम है, इसलिए हर नागरिक को इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए।”
साइबर जागरूकता सेमिनार, वैश्य तकनीकी संस्थान, साइबर क्राइम अवेयरनेस, डिजिटल सुरक्षा, मोबाइल हैकिंग से बचाव, साइबर हेल्प डेस्क बिहार, ऑनलाइन सुरक्षा, समाचार
#CyberAwareness #VaishyaTechnicalInstitute #DigitalSafety #CyberCrime #StudentAwareness #ChhapraNews #CyberSecurity #OnlineSafety #EducationNews #BiharNews

Exit mobile version