Site icon Darpan Antarman Ka

छपरा में मोदी का शंखनाद: विकास बनाम ‘जंगलराज’ का टकराव

छपरा में मोदी का शंखनाद: विकास बनाम ‘जंगलराज’ का टकराव

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बिहार विधानसभा चुनाव का राजनीतिक पारा बुधवार को तब और चढ़ गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा के हवाई अड्डा मैदान से एनडीए के पक्ष में चुनावी बिगुल फूंकते हुए विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार अब “जंगलराज” की वापसी नहीं, बल्कि विकास और सुशासन की नई राह पर आगे बढ़ना चाहता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने वर्षों तक भय और भ्रष्टाचार का शासन देखा है, अब समय है स्थायी विकास और आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नए मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि “बिहार के लोगों ने कठिनाइयों को बहुत करीब से देखा है, अब ये जनता ठान चुकी है कि आने वाला समय उनके बच्चों के उज्जवल भविष्य का होगा। बिहार की पहचान अपराध नहीं, विकास और उद्योग से होगी।” उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को अंधेरे में धकेला, वे अब फिर सत्ता के लिए मिन्नतें कर रहे हैं, लेकिन जनता इस बार उन्हें करारा जवाब देगी।
छपरा की इस सभा में लोगों का उत्साह देखने लायक था। मैदान में तिल रखने की जगह नहीं थी, चारों ओर “मोदी-मोदी” के नारों से माहौल गूंज उठा। प्रधानमंत्री ने जनसमुदाय से अपील की कि 6 नवंबर को मतदान के दिन हर मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान अवश्य करे। उन्होंने कहा कि “आपका एक-एक वोट बिहार को ऊँचाई पर ले जाएगा और युवाओं के सपनों को नई उड़ान देगा।”
सभा में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के कई वरिष्ठ एनडीए नेता भी मंच पर मौजूद रहे। सभा स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रशासन और पुलिस की चौकसी के बीच यह जनसभा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

#BiharElection2025 #PMModiInChhapra #ModiRallyChhapra #DevelopmentVsJungleRaj #NDA #BJP #SaranNews #ChhapraNews #LokSabhaElection2025 #VikasKaVote

Exit mobile version