सीवान में शराब पीने के आरोप में तीन गिरफ्तार, दो सिसवन से और एक चैनपुर से
सिवान (बिहार): शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए जिले के चैनपुर और सिसवन थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
चैनपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुबारकपुर गांव निवासी भोला कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। थाना अध्यक्ष विजय रंजन कुमार ने बताया कि आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए सीवान न्यायालय भेज दिया गया।
वहीं, सिसवन थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में ग्यासपुर निवासी धीरज कुमार राम और सिसवन निवासी अशोक बासफोर शामिल हैं। थाना अध्यक्ष टुनटुन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें भी सीवान न्यायालय भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी स्थिति में शराब सेवन या बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
#सीवान #सारणपुलिस #शराबबंदी #SaranNews #LiquorCase #BiharPolice #सिसवन #चैनपुर
