Site icon Darpan Antarman Ka

आपसी विवाद में महिला घायल, दो बाइक सवार युवक भी हुए जख्मी

सिसवन में दो घटनाएं: आपसी विवाद में महिला घायल, दो बाइक सवार युवक भी हुए जख्मी

///
सिवान (बिहार): थाना क्षेत्र के सिसवन गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान स्थानीय निवासी प्रेमनाथ की पत्नी फूल कुमारी देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों द्वारा उन्हें उपचार के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इधर, थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवक घायल हो गए। पहली घटना नगई गांव की है, जहां परमेश्वर के पुत्र प्रकाश भारती बाइक से गिरकर घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना चांदपुर गांव की बताई जाती है, जहां मनोज मांझी के पुत्र मुन्द्रिका कुमार बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व के बाद सड़क पर भीड़ बढ़ने के कारण ऐसे हादसे लगातार हो रहे हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
#SiswanNews #SiwanDistrict #BiharNews #CrimeUpdate #RoadAccident #SiswanPolice #LocalNews #BiharHeadlines #ChhathAftermath #SiswanUpdates

Exit mobile version