मांझी में आस्था का सागर उमड़ा, हजारों व्रतियों ने भगवान भास्कर को किया अर्घ्य अर्पित

0
0

मांझी में आस्था का सागर उमड़ा, हजारों व्रतियों ने भगवान भास्कर को किया अर्घ्य अर्पित

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन मंगलवार की सुबह भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने के साथ श्रद्धा और भक्ति के माहौल में हुआ। मांझी प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर सोमवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य और मंगलवार की प्रातःकालीन अर्घ्य के लिए हजारों व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। घाटों पर “जय छठी मइया” के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
मांझी के प्रसिद्ध रामघाट पर स्थानीय छठ पूजा समिति द्वारा भव्य आयोजन किया गया, जहां व्रतियों को पूजन सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर पंडित रंजन शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कथावाचन किया। नगर पंचायत द्वारा घाट की सफाई, बैरिकेटिंग, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इसके अलावा नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्गापुर, बहोरन सिंह के टोला, बैरिया घाट, मेंहदीगंज और बाबा मधेश्वर नाथ घाट के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के मझनपुरा, कौरुधौरु, धनी छपरा, फतेहपुर, डुमरी, घोरहट, भभौली, सलेमपुर, ड्यूमाइगढ़, ताजपुर, मुबारकपुर और महम्मदपुर छठ घाटों पर भी समितियों और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के संयुक्त प्रयास से साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गई थी।
पूरे प्रखंड में छठ पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन की सक्रियता देखने को मिली। मांझी के अंचलाधिकारी सौरभ अभिषेक तथा थानाध्यक्ष आशीष कुमार स्वयं विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते रहे। उनकी देखरेख में पुलिस बल और गोताखोरों की तैनाती की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

#ChhathPuja2025 #ManjhiNews #SaranNews #LokAastha #BhaskarArghya #ManjhiGhat #RamghatManjhi #ChhathFestival #BiharCulture #BiharTradition #ChhathMela #Devotion #ManjhiUpdates #BiharNews #SaranDistrict #ChhathMelaManjhi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here