Site icon Darpan Antarman Ka

मांझी में माकपा प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव के चुनाव कार्यालय का रामपरी ने किया उद्घाटन

मांझी में माकपा प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव के चुनाव कार्यालय का रामपरी ने किया उद्घाटन

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मांझी नगर पंचायत के मियां पट्टी बाजार स्थित महागठबंधन समर्थित माकपा प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन शनिवार की देर शाम सीपीआईएमएल की राज्य सचिव रामपरी ने विधिवत रूप से किया। उद्घाटन के मौके पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया।
अपने संबोधन में राज्य सचिव रामपरी ने कहा कि मांझी विधानसभा में उनकी किसी से व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, बल्कि यह चुनाव जनता के विकास और अधिकार की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि माकपा प्रत्याशी डॉ. सत्येंद्र यादव ने अपने कार्यकाल में जनहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, जिसके बल पर वे इस बार भी रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेंगे।
मौके पर बड़ी संख्या में माकपा और महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे, जिन्होंने एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

#BiharElections2025 #MajhiNews #SaranPolitics #Mahagathbandhan #CPIM #DrSatyendraYadav #Rampari #ElectionCampaign #BiharAssemblyElection #SaranUpdates #MajhiAssembly

Exit mobile version