Site icon Darpan Antarman Ka

सारण के 10 कुख्यात बंदियों का अन्य कारागारों में स्थानांतरण

विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई — सारण के 10 कुख्यात बंदियों का अन्य कारागारों में स्थानांतरण

सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सारण जिला प्रशासन और पुलिस ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपादन सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष और जिलाधिकारी श्री अमन समीर के संयुक्त निर्देश पर सारण मंडल कारा में बंद 10 कुख्यात संसीमित अपराधियों को राज्य के विभिन्न केंद्रीय कारागारों में स्थानांतरित कर दिया गया है।
ये सभी अपराधी हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और संगठित आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनके द्वारा चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका थी, जिसके चलते इनका स्थानांतरण आवश्यक माना गया। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी बंदियों को अन्य जिलों के केंद्रीय जेलों में भेज दिया गया।
स्थानांतरित बंदियों की सूची:1️⃣ देवेन्द्र प्रसाद राय, पिता स्व. भोला राय, साकिन–छितरचक, थाना–सोनपुर2️⃣ सुनिल राय, पिता बबन राय, साकिन–फतेहपुर, थाना–परसा3️⃣ तरूण राय, पिता लड्डू राय, साकिन–बनवारीपुर, थाना–दरियापुर4️⃣ अर्जुन सिंह, पिता सुभाष सिंह, साकिन–ठीका, थाना–डेरनी5️⃣ दीपक कुमार, पिता भुनेश्वर ठाकुर, साकिन–पूर्व टोला शिल्हौरी, थाना–मढ़ौरा6️⃣ मुकेश कुमार, पिता गणेश प्रसाद महतो, साकिन–हुस्से छपरा अहीर टोली, वार्ड नं–45, थाना–नगर7️⃣ संजय कुमार उर्फ गुड्डू कुमार, पिता राज कुमार तत्तवा, साकिन–मौना हुस्से छपरा, थाना–नगर8️⃣ अजय राय, पिता स्व. हरेन्द्र राय, साकिन–कादीरपुर टोला नवीगंज, थाना–खैरा (नगरा)9️⃣ मुन्ना मियां उर्फ मुन्ना अंसारी, पिता सुलेमान मियां, साकिन–एकमा हाई स्कूल के पीछे, थाना–एकमा🔟 जयप्रकाश कुमार सिंह, पिता नन्दलाल प्रसाद सिंह उर्फ नंदू सिंह, साकिन–मुजौना, थाना–दरियापुर
सारण पुलिस ने कहा है कि जिले में विधि-व्यवस्था को हर हाल में सुदृढ़ रखा जाएगा और आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
#SaranPolice #BiharElections2025 #LawAndOrder #SaranDistrict #SaranSP #BiharNews #ChhapraNews #PoliceAction #ElectionSecurity #SaranAdministration

Exit mobile version