एनएच-19 फोरलेन परियोजना में 35 करोड़ का भुगतान अटका: कर्ज में डूबे 50 से अधिक संवेदक, जताया रोष

0
0

एनएच-19 फोरलेन परियोजना में 35 करोड़ का भुगतान अटका: कर्ज में डूबे 50 से अधिक संवेदक, जताया रोष

सारण (बिहार): बिहार के छपरा-हाजीपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या (NH-19) फोरलेन सड़क परियोजना से जुड़े 50 से अधिक संवेदक इन दिनों भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। बुधवार को दिघवारा में आयोजित एक बैठक में संवेदकों ने बताया कि करीब 35 करोड़ रुपये की बकाया राशि अब तक नहीं दी गई है, जिससे अधिकांश ठेकेदार कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि काम का 90 प्रतिशत हिस्सा पूरा होने के बावजूद कंपनी द्वारा एक भी किश्त का भुगतान नहीं किया गया।
संवेदकों ने बताया कि परियोजना मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधीन एनएचएआई की देखरेख में चलाई जा रही थी। नियमानुसार, 75 प्रतिशत कार्य पूरा होने के बाद हर छह महीने पर 65 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था, लेकिन 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर भी कोई भुगतान नहीं हुआ। बाद में परियोजना की जिम्मेदारी अचानक अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दी गई, जबकि नियमों के अनुसार नई एजेंसी को पुराने वेंडरों और संवेदकों के बकाया का निपटारा करना चाहिए था।
संवेदकों ने आरोप लगाया कि नई कंपनी केवल उन्हीं वेंडरों को भुगतान कर रही है, जिनसे उसका सीधा संबंध है, बाकी को नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे पूर्व में कार्य कर चुके संवेदकों में जबरदस्त असंतोष फैल गया है। राज सेल्स के संचालक राजीव रंजन सिंह मुन्ना, पप्पू सिंह और जेके सिंह ने बताया कि “हमलोगों ने ब्याज पर पैसे लेकर काम किया, अब बैंक और साहूकार दोनों का दबाव बढ़ गया है। आर्थिक स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है।”
बैठक में यह चेतावनी भी दी गई कि जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जाता, तब तक संवेदक शांतिपूर्ण विरोध जारी रखेंगे। साथ ही, उन्होंने स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, राज्य सरकार, केंद्र सरकार और एनएचएआई से हस्तक्षेप की मांग की है ताकि दर्जनों परिवारों को इस आर्थिक संकट से राहत मिल सके।
बैठक में राजीव रंजन सिंह, पप्पू सिंह, जेके सिंह, अंजनी सिंह, राजू तिवारी, ललन तिवारी, विवेक कुमार, विकास कुमार, सुरेंद्र राय, श्याम बाबू राय, टुनटुन सिंह, कृष्ण मुरारी राय, अभिषेक यादव, सुबोध कुमार, सत्यप्रकाश सिंह, अमितेश रंजन, जितेंद्र तिवारी सहित कई संवेदक उपस्थित थे।

—एनएच-19 फोरलेन सड़क निर्माण, छपरा हाजीपुर फोरलेन परियोजना, संवेदक बकाया भुगतान, मधुकॉन प्रोजेक्ट लिमिटेड, अग्रवाल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, NH-19 Contractors News, Bihar Infrastructure Projects, National Highway Authority of India, छपरा सड़क परियोजना विवाद
#NH19 #SaranNews #BiharDevelopment #छपरा_समाचार #ContractorProtest #HighwayProject #NHAI #AgarwalInfratech #BiharNews #Saran #Dighwara #Chhapra

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here