एकमा: जन सुराज प्रत्याशी देव कुमार सिंह बोले — जनता जीता दे तो खत्म करेंगे जलजमाव की समस्या

0
0

एकमा: जन सुराज प्रत्याशी देव कुमार सिंह बोले — जनता जीता दे तो खत्म करेंगे जलजमाव की समस्या

सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी देव कुमार सिंह ने बुधवार को अपने निजी आवास विष्णु गांव में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन देखकर यह स्पष्ट है कि इस बार एकमा में बदलाव की लहर चल रही है।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि धुर्दे चवर में आजादी के बाद से अब तक जलजमाव की गंभीर समस्या बनी हुई है। अनेक सांसद और विधायक इस क्षेत्र से चुने गए, लेकिन किसी ने किसानों की इस पीड़ा को समाप्त करने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें चुनाव में जीत दिलाती है तो उनकी पहली प्राथमिकता धुर्दे चवर क्षेत्र के जलजमाव की समस्या का स्थायी समाधान करना और आंध्रप्रदेश की तर्ज पर मछली पालन की व्यवस्था लागू करना होगा, जिससे किसानों की आय दोगुनी हो सके।
इस दौरान रणधीर सिंह उर्फ लालू बाबू सिंह ने भी जनता से अपील करते हुए कहा कि “बारह हजार और बहत्तर हजार में बहुत फर्क होता है, इस बार बहत्तर हजार भारी पड़ेगा।”सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और जन सुराज समर्थकों ने नारे लगाकर प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

#JanSuraaj #EkmaAssembly #DevKumarSingh #BiharElections2025 #जलजमाव_समस्या #FishFarming #जन_सुराज #सारण_समाचार #BiharPolitics #Manjhi #Saran
 जन सुराज पार्टी एकमा, देव कुमार सिंह जन सुराज प्रत्याशी, धुर्दे चवर जलजमाव, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, एकमा विधानसभा समाचार, आंध्रप्रदेश मछली पालन मॉडल, बिहार राजनीति समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here