सारण: सोशल मीडिया पर देशी कट्टा लहराना पड़ा भारी, हथियार सहित गिरफ्तार

0
0

सारण: सोशल मीडिया पर देशी कट्टा लहराना पड़ा भारी, हथियार सहित गिरफ्तार

सारण (बिहार): सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के निर्देशन में भगवानबाजार थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को छापामारी के दौरान धर दबोचा और उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया।
थाना को दिनांक 22 अक्टूबर को एक फोटो प्राप्त हुआ था, जिसमें एक युवक सोशल मीडिया पर देशी कट्टा का प्रदर्शन करता नजर आ रहा था। फोटो के सत्यापन उपरांत पुलिस ने उक्त युवक की पहचान आजाद कुमार, पिता दहाउ चौधरी, निवासी छोटा ब्रह्मपुर (वर्तमान साकिन-नवीगंज बिनटोली), थाना-भगवानबाजार, जिला-सारण के रूप में की।
भगवानबाजार थाना पुलिस ने बिना समय गंवाए छापामारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसके घर से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड सं. 580/25, दिनांक 22.10.2025, धारा 25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अवैध हथियार या असामाजिक कृत्य का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Saran Police News, Bhagwanbazar Thana, Illegal Weapon Display, Social Media Crime Bihar, Arms Act Case Saran, Azad Kumar Arrest, Chapra News, Bihar Crime Update
#SaranPolice #Chapra #BiharNews #CrimeUpdate #SocialMediaCrime #ArmsAct #PoliceAction #Bhagwanbazar #BiharPolice

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here