Site icon Darpan Antarman Ka

बड़ी खबर: जदयू के वरिष्ठ नेता गौतम सिंह देंगे इस्तीफा, मांझी सीट टिकट विवाद पर नाराज

बड़ी खबर: जदयू के वरिष्ठ नेता गौतम सिंह देंगे इस्तीफा, मांझी सीट टिकट विवाद पर नाराज
(Breaking: JDU Senior Leader Gautam Singh to Resign Over Manji Seat Ticket Dispute)

सारण (बिहार): बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) (Janata Dal (United) – JDU) के वरिष्ठ नेता गौतम सिंह (Senior Leader Gautam Singh) पार्टी से इस्तीफा (Resignation) देने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि यह कदम उन्होंने मांझी विधानसभा सीट (Manji Assembly Seat) के टिकट वितरण में कथित मनमानी (Alleged Arbitrary Decision) से नाराज होकर उठाया है।
पूर्व मंत्री गौतम सिंह ने इस निर्णय की जानकारी पत्रकारों (Journalists) को फोन के माध्यम से दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि टिकट वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता (Transparency) का अभाव और अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में मनमानी फैसले ने उन्हें यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
इस मामले ने राजनीतिक गलियारों (Political Circles) में हलचल मचा दी है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को लेकर सियासी परिदृश्य (Political Scenario) को और गर्मा दिया है। राजनीतिक विश्लेषक (Political Analysts) मानते हैं कि गौतम सिंह का इस्तीफा जदयू के अंदर संभावित असंतोष (Internal Dissent) को उजागर करता है।

Exit mobile version