सादगी की मिसाल: खेत से साइकिल पर चारा लाते दिखे मांझी के विधायक प्रत्याशी मनोज यादव उर्फ़ ‘दानवीर’

0
0

 सादगी की मिसाल: खेत से साइकिल पर चारा लाते दिखे मांझी के विधायक प्रत्याशी मनोज यादव उर्फ़ ‘दानवीर’

सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: जहां आज के दौर में अधिकांश विधायक और प्रत्याशी लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं, वहीं मांझी प्रखंड के डुमरी गांव निवासी और विधानसभा प्रत्याशी मनोज यादव उर्फ़ दानवीर अपनी सादगी भरी छवि से लोगों के दिलों में अलग पहचान बना रहे हैं। शुक्रवार की सुबह वे अपने खेत से साइकिल पर पशुओं के लिए चारा लादकर लाते हुए दिखाई दिए।
15 अक्टूबर को नामांकन करने वाले मनोज यादव आज भी अपने पुराने जीवनशैली को नहीं भूले हैं। सुबह-सुबह वे खुद खेतों में जाकर चारा काटते हैं, और साइकिल से उसे घर लाते हैं। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों ने कहा कि “आज के नेताओं में इस तरह की सादगी दुर्लभ है।”
पत्रकारों से बातचीत में दानवीर मनोज यादव ने कहा कि वे पहले किसान हैं, फिर प्रत्याशी। उन्होंने कहा, “यदि जनता मुझे अपना समर्थन देती है, तो मैं हर गरीब कन्या की शादी में सोने के गहने दान में दूंगा और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर लाऊंगा।”
उन्होंने अपने विरोधियों पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “आज के अधिकांश नेता जनता से दूर हो गए हैं, लेकिन मैं जनता के बीच से ही हूं और उनकी समस्याओं को खुद महसूस करता हूं।”
मनोज यादव का यह सादगी भरा जीवन और जनता से सीधा जुड़ाव उन्हें अन्य प्रत्याशियों से अलग करता है। क्षेत्र के लोग उन्हें “दानवीर” नाम से जानते हैं क्योंकि वे अपनी फसल बेचकर गरीब कन्याओं की शादी में खुलकर दान देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मांझी की राजनीति में सादगी और सेवा का संगम देखने को मिल रहा है।

 मनोज यादव दानवीर, मांझी विधानसभा चुनाव 2025, डुमरी गांव प्रत्याशी, सादगी भरे नेता, बिहार चुनाव सिवान, किसान प्रत्याशी, मांझी चुनाव समाचार, जनसेवा, चुनावी मैदान में सादगी, बिहार विधानसभा 2025
#Manjhi #BiharElection2025 #ManojYadav #Danveer #Saran #Siwan #SimpleLeader #KisanNetaji #PublicServant #VoterAwareness #ElectionNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here