सिसवन में दीपावली रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने पेश किए सामाजिक संदेश

0
0

सिसवन में दीपावली रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने पेश किए सामाजिक संदेश

सिवान (बिहार): दीपावली पर्व के अवसर पर आकाश सेंट्रल स्कूल में भव्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों में सृजनशीलता, कलात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपने रंगोली के माध्यम से समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को दर्शाया।
प्रतियोगिता के मुख्य थीम थे: ऑपरेशन सिंदूर, भ्रष्टाचार, बिहार में मतदान जागरूकता, दहेज प्रथा, महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा, और पर्यावरण संरक्षण। इस दौरान छात्राओं नूपुर गिरी, साक्षी, प्रिवेदिता, वंशिका, इक़रा, अंजली, अनु, कृतिका, सारिका, प्रियांका, आकृति, जानवी, वैष्णवी, गुड़िया और कृति ने अपनी अनोखी रंगोलियों से सबका मन मोह लिया। वहीं छात्रों में आयुष, शिवम, अब्दुल, प्रीतम, कन्हैया आदि ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतिभागियों की रंगोलियों ने न केवल सौंदर्य बिखेरा बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दिया। स्कूल के निदेशक मिथिलेश भारती ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी और रचनात्मकता की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों में भविष्य के लिए जागरूक और संवेदनशील नागरिक तैयार करने में सहायक होंगी।
सिसवन रंगोली प्रतियोगिता, आकाश सेंट्रल स्कूल, बिहार छात्र कार्यक्रम, दीपावली प्रतियोगिता, सामाजिक जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, मतदान जागरूकता

#Siswaan #Chhapra #RangoliCompetition #DiwaliEvent #StudentAwareness #SocialResponsibility #WomenEmpowerment #EnvironmentProtection #BiharStudents

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here