सिसवन में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन, भक्तिमय माहौल में गूंजे रामनाम के स्वर

0
0

सिसवन में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन, भक्तिमय माहौल में गूंजे रामनाम के स्वर

 

सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के बखरी गांव में सोमवार को भक्तिमय माहौल में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में पंडित केदार दुबे ने सुंदरकांड पाठ और कथा श्रवण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुंदरकांड के पाठ से तन-मन को शांति मिलती है और जीवन के सभी संकटों से मुक्ति प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में जब घर-परिवार, समाज और विश्व स्तर पर तनाव और संकट का माहौल है, ऐसे में सुंदरकांड पाठ और हवन के माध्यम से मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की जा सकती है। कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालु भक्ति में लीन होकर राम नाम का जाप करते रहे।
इस अवसर पर माधवजी राय, ललन सिंह, पूर्व मुखिया काशीनाथ सिंह, नीलम सिंह, प्रकाश सिंह, सूर्यदेव शर्मा और राजबल्लभ ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद रहे। आयोजन के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।
#SundarkandPath #SisanNews #BhaktiEvent #HanumanBhakti #PeaceAndDevotion #

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here