आचार संहिता उल्लंघन पर सारण पुलिस की सख्त कार्रवाई — एक कर्मी निलंबित, दूसरा सेवा से बर्खास्त, दोनों पर दर्ज हुई FIR
सारण (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर सारण पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल दो अलग-अलग वीडियोज़ की जांच के बाद एक पुलिस चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है, जबकि एक सैप चालक को सेवा से मुक्त करते हुए उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पहले मामले में एक वीडियो में अवतारनगर थाना के चौकीदार (6/7) दिनेश कुमार उर्फ दिनेश राय एक विशेष राजनीतिक दल का झंडा दूसरे व्यक्ति को देते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आने के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें 03 नवंबर 2025 से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और अवतारनगर थाना कांड संख्या-289/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्हें सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश भी दिया गया है।
दूसरे मामले में ईशुआपुर थाना में प्रतिनियुक्त सैप चालक उदय कुमार सिंह (संख्या-4279460H) का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे एक राजनीतिक दल के समर्थन में नारे लगाते दिखाई दिए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा 2 की जांच में आरोप सही पाए जाने पर वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सेवा से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया। इस संबंध में मशरक थाना कांड संख्या-458/25 दर्ज की गई है।
जांच रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी सरकारी कर्मी द्वारा राजनीतिक दल के पक्ष में प्रचार या नारेबाजी RP एक्ट की धारा 129 और आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है, जिसके तहत कठोर दंड का प्रावधान है।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि — “सारण पुलिस आदर्श आचार संहिता के पालन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निर्वाचन की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
#BiharElections2025 #ModelCodeOfConduct #SaranPolice #BiharPolice #FreeAndFairElections #ElectionCommissionOfIndia #ECI #MCC #





