आचार संहिता उल्लंघन पर RJD प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ कार्रवाई, तीन वाहन जब्त — FIR दर्ज

0
0

आचार संहिता उल्लंघन पर RJD प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ कार्रवाई, तीन वाहन जब्त — FIR दर्ज

पटना (बिहार):  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रत्याशी कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के प्रचार कार्य में उपयोग किए जा रहे तीन वाहनों को प्रशासन ने जब्त कर लिया है।
जिला प्रशासन के अनुसार, जांच में यह स्पष्ट हुआ कि इन वाहनों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार में बिना अनुमति के किया जा रहा था, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। इस संबंध में प्रत्याशी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने कहा कि चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है। किसी भी प्रकार का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में सहयोग करें तथा किसी भी उल्लंघन या अनियमितता की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।
#BiharElections2025 #ModelCodeOfConduct #ECI #MCC #BiharPolice #Patna #Baadh #FreeAndFairElections #ElectionCommission #ChiefElectoralOfficerBihar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here