लोकतंत्र में युवाओं की बढ़ी भागीदारी: जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अमनौर के छात्रों ने मारी बाजी

0
0

लोकतंत्र में युवाओं की बढ़ी भागीदारी: जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में अमनौर के छात्रों ने मारी बाजी

सारण (बिहार): लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी और मतदाता जागरूकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार को स्वीप कोषांग, सारण की ओर से जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छपरा के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिलेभर के सरकारी विद्यालयों से चयनित पाँच टीमों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “लोकतंत्र का महापर्व 6 नवंबर को मनाया जा रहा है। ऐसे में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे न केवल खुद मतदान करें बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी मतदान केंद्र तक लेकर जाएं।”
प्रतियोगिता में पीएम श्री उच्च विद्यालय, अमनौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आर.एच.एस. नरहरपुर, मढ़ौरा के छात्र द्वितीय और अलख नारायण सिंह उच्च विद्यालय, एकमा के छात्र तृतीय स्थान पर रहे।इसके अलावा अवध नारायण उच्च विद्यालय, चैनपुर मसरख और जे.एम. उच्च विद्यालय, रेपुरा अमनौर की टीम क्रमशः चौथे और पाँचवें स्थान पर रही।
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को निर्वाचन शाखा की ओर से प्रतीक चिन्ह और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण सहायक निदेशक पूजा कुमारी एवं डीपीओ आईसीडीएस किरण शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दौरान दर्शकों के लिए भी निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिनका उत्तर देकर कई छात्रों और प्रतिभागियों ने सांत्वना पुरस्कार जीते। कार्यक्रम का संचालन डा. नसीम अख्तर और चंचला तिवारी ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में मो. सुलेमान और विनय कुमार सिंह शामिल रहे।
पूरे आयोजन में संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा एवं अरविंद कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों और दर्शकों को मतदान की शपथ दिलाई गई कि वे 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाएंगे।

#biharvidhansabhaelection2025 #VoterAwareness #YouthParticipation #QuizCompetition #SVEEP_Saran #Saran #Chapra #ElectionCommissionOfIndia #ChiefElectoralOfficerBihar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here